हर रोज नहाने के लिए 1 करोड़ रूपए खर्चा करती है ये महिला
आज तक आपने कई अरबपति और अमीर लोगों के आलिशान शौकों के बारे में तो जरूर सुना ही होगा लेकिन हम आपको आज एक ऐसी अरबपति के बारे बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. अगर कोई आपसे पूछें कि एक दिन में नहाने का खर्चा ज्यादा से ज्यादा कितना आ सकता है, तो शायद आप इस बात को मजाक में ले सकते हैं लेकिन हम आपको आज एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जो हर दिन सिर्फ नहाने पर ही 1 करोड़ रुपए खर्च कर देती है.
जी हां… बिल्कुल सही पढ़ा आपने इस अरबपति महिला के एक दिन के नहाने का खर्च 1 करोड़ रुपए हैं. इस महिला की सेवा में 24 घंटे के लिए 22 नौकर लगे रहते हैं. ये महिला पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अरबपति मोहम्मद जहूर की वाइफ कमालिया है जो कि अपने अनोखे शौक की वजह से दुनिया भर में जानी जाती हैं. कमालिया पानी से नहीं बल्कि शैंपेन से नहाने का शौक रखती है.
जी हाँ… और इसके लिए वे कई महंगी शैंपेन की बोतलें खाली कर देती हैं. कमालिया खुद को खूबसूरत बनाने के लिए सिर्फ नहाने पर ही 1 करोड़ रुपए खर्च कर देती हैं. सूत्रों की माने तो वो हर दिन 18-20 बोतलों से नहाती हैं.