पिछले 3 साल में 6850 रुपये बढ़े सोने के दाम, जानें आज क्या रह सकता है भाव
आज धनतेरस है. बाजार धनतेरस के स्वागत के लिए तैयार है. जीएसटी लागू होने के एक साल बाद पिछले साल धनतेरस पर सुस्ती थी लेकिन इस साल बाजार में उत्साह है. आज सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है. लोग सोना-चांदी खरीदकर शाम को शुभ मुहुर्त में पूजा करते हैं. बात सोना-चांदी की कीमतों की करें तो बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना करीब छह वर्ष के उच्चतम स्तर 32,780 रुपये को छूने के बाद सप्ताहांत में 32,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है.
2015 में 25800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था सोना
2012 में सोना 31588 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था. 2013 में कीमतें 30,626 रुपये गिर गया. सोने में निवेश या खरीदारी के लिहाज से सबसे अच्छा साल 2014, 2015 रहे. 2016 में रफ्तार पकड़ते हुए 30,049 रुपये प्रति दस ग्राम बिका. 2017 में 29671 रुपये प्रति ग्राम के भाव रहे थे. लेकिन पिछले एक साल में सोने की कीमतों में करीब 3000 रुपये का उछाल आया है.
10 से 100 रुपये में खरीदें सोना
सरकार ने धनतेरस पर सोवरिन बांड का इश्यू निकाला है. आप 10 से लेकर 100 रुपये में सोना खरीद सकते हैं. स्वर्ण बांड में एक ग्राम की कीमत 3183 रुपये तक की गई है. यानी 3183 की जगह 3133 रुपये एक ग्राम सोने की कीमत होगी. डिजिटल तरीके से खरीदने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. यह इश्यू 5 से 8 नवंबर तक खुला
क्या रह सकते हैं सोने के दाम
बाजार में जिस तरह से पिछले छह दिन से तेजी जारी है, उसको देखते तो लग रहा है कि आज धनतेरस को भी तेजी जारी रहेगी. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोना 34000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को छू सकता है. बाजार में लाइट वेट ज्वेलरी की मांग जोरों पर है.
धनतेरस 2018 शुभ मुहूर्त
धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और मृत्युदेव यमराज की पूजा-अर्चना को विशेष महत्व दिया जाता है. इस बार पूजा का मुहूर्त वृष लगन में शाम 6:57 से रात 8:49 बजे तक है. शाम के अतिरिक्त अगर आप दोपहर में खरीददारी करना चाहते हैं, तो दोपहर 01:00 से 02:30 बजे तक और फिर शाम रात 05:35 से 07:30 बजे तक भी शुभ मुहूर्त है.