Main Slideखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
हैकर्स ने AIIMS से मांगे थे क्रिप्टो में 200 करोड़ रुपये, छठे दिन तक भी सर्वर रहा डाउन
सूत्रों ने बताया कि हैकर्स ने एम्स-दिल्ली से 200 करोड़ रुपये क्रिप्टोकरंसी में मांगे थे। छठे दिन भी मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एम्स में इमरजेंसी, आउटपेशेंट, इनपेशंट, लैब इकाई को रजिस्टरों पर और मैनुअली देखा जा रहा है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्वर लगातार छठे दिन सोमवार को भी ठप रहा। सूत्रों ने बताया कि एम्स का सर्वर हैक कर लिया गया है। इसके एवज में उन्होंने एम्स प्रशासन से रुपये मांगे थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने ऐसी किसी भी खबर का खंडन किया है। सूत्रों ने बताया कि हैकर्स ने एम्स-दिल्ली से 200 करोड़ रुपये क्रिप्टोकरंसी में मांगे थे। छठे दिन भी मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एम्स में इमरजेंसी, आउटपेशेंट, इनपेशंट, लैब इकाई को रजिस्टरों पर और मैनुअली देखा जा रहा है।