सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल पैसेंजर ट्रेन आपस में भिड़ी, यात्री बाल-बाल बचे
सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनें टकरा गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक खाली लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से कारशेड की ओर जा रही थी और दूसरी तरफ से अप राणाघाट लोकल स्टेशन की ओर आ रही थी। हालांकि, ट्रेन धीमी गति होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सियालदह स्टेशन के पास बुधवार को दो लोकल ट्रेनें टकरा गईं, हालांकि ट्रेनों की गति धीमी होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री और चालक सुरक्षित हैं। इसके चलते काफी समय तक यात्रा बाधित रही। घटना की सूचना मिलते ही सियालदह के डीआरएम एसपी सिंह समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक खाली लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से कारशेड की ओर जा रही थी और दूसरी तरफ से अप राणाघाट लोकल स्टेशन की ओर आ रही थी, जिसमें काफी संख्या में यात्री थे। दोनों ट्रेनें कारशेड में अगल-बगल लाइन पर चल रही थी, उसी दौरान अचानक राणाघाट लोकल का एक पहिया पटरी से उतरकर साइड लाइन की ओर बढ़ गया और खाली ट्रेन से टकरा गई। हालांकि, ट्रेन धीमी गति होने से कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। इधर, रेलवे की प्राथमिक जांच में लोकल ट्रेन के चालक की लापरवाही सामने आई है। रेलवे ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं और एक समिति का गठन किया है। साथ ही चालक को निलंबित कर दिया है। इस हादसे के बाद सियालदह मेन लाइन पर ट्रेन सेवाएं खासा प्रभावित हुई। टक्कर के बाद 18 लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर व बीच रास्ते में जहां-तहां कई घंटे तक रूकी रहीं। लगभग चार घंटे बाद इस खंड पर रेल परिसेवा सामान्य हुई।