Main Slideखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबड़ी खबर

ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक की 22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

ईडी ने पूर्व विधायक जे. सी. प्रभाकर रेड्डी, उनके सहयोगी गोपाल और उनके परिवार के सदस्यों की 22.10 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक जे. सी. प्रभाकर रेड्डी, उनके सहयोगी गोपाल और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने कथित रूप से उनकी 22.10 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।  एजेंसी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ये कंपनियां (दिवाकर रोड लाइंस और जटाधारा इंड्रस्ट्रीज) पूर्व विधायक जे.सी. प्रभाकर रेड्डी और सी. गोपाल रेड्डी एंड कंपनी द्वारा नियंत्रित थीं। गोपाल रेड्डी उनके करीबी सहयोगी हैं और उनके ही परिवार के सदस्य हैं। इन फर्मों को बीएस-चार वाहन घाटाले से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए-2002) के तहत सूचीबद्ध किया गया था। गोपाल रेड्डी एक सिविल ठेकेदार हैं।  सुप्रीम कोर्ट ने अपने 3 मार्च, 2017 के आदेश में कहा था कि जो वाहन बीएस-चार उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं, उन्हें 1अप्रैल, 2017 से किसी भी निर्माता या डीलर द्वारा देश में नहीं बेचा जाना चाहिए। 1 अप्रैल, 2017 से ऐसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर भी रोक लगा दी गई थी।  ईडी के बयान के मुताबिक, जटाधारा इंडस्ट्रीज (जेआईपीएल) और सी. गोपाल रेड्डी एंड कंपनी ने आदेश का उल्लंघन किया। उन्होंने बीएस-तीन वाहनों को अशोक लीलैंड से डिस्काउंट पर खरीदा और धोखाधड़ी से चालान की प्रतियां बनाकर बीएस-चार वाहनों के रूप में रजिस्ट्रेशन किया। जांच में पाया गया कि कुछ रजिस्ट्रेशन नगालैंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में किए गए थे। 

Related Articles

Back to top button