दुनिया की सबसे महंगी और अनोखी गाय, कीमत सुनकर चौंक जायेंगे
भारत देश में गाय को माँ का दर्जा दिया जाता है और देश के कई घरों में गाय पाली भी जाती है. दुनिया के एक हिस्से में ऐसी गाय है जो सबसे अनोखी है,उस गाय को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है. ये एक ऐसी अनोखी गाय है जिसका नाम सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे.
बता दें, सूत्रों के अनुसार बता दें कि मालिक ने इसका नाम लेविसडेल गोल्ड मिस्सी रखा है. गाय का नाम सुनकर आपको लग रहा होगा कि इसके नाम में ही सोना है लेकिन इस की कीमत भी सोने से कम नहीं है. लेकिन बता दें कि इसकी की कीमत का तब पता लग पाया जब इसके मालिक ने इसकी नीलामी की गई. इसकी शुरुआती बोली 22 करोड रुपए रख दी गई और इतनी कीमत सुनकर ही आम लोग इसके बारे में सोच भी नहीं सकते है.
यह ऐसी गाय है जो साल में 9700 किलो दूध देती है इसकी यह खास बात को सुनकर लगता है कि एक गाय के लिए इतनी कीमत होना तो ये कीमत काफी होगी. यह दुनिया में एक ही ऐसी दुर्लभ गाय बताई जा रही है. पर इतनी ज्यादा कीमत होने के बाद इसे कोई नहीं खरीद पाया. लेकिन दुनिया की सबसे महंगी गाय बनी हुई है और इसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं क्योंकि ऐसी यह पूरी दुनिया में एक ही है.