Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

जन-जन तक पहुंचने के लिए 2200 किमी की यात्रा निकालेगी कांग्रेस

यूपी में जनता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कांग्रेस 2200 किमी की पदयात्रा का आयोजन कर रही है। यह अलग-अलग जिलों से निकल रही है। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 2200 किमी की पदयात्रा का लक्ष्य है। बाराबंकी में 11 दिसंबर से शुरू होने वाली प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा 12 दिसंबर को लखनऊ, 13 दिसंबर को श्रावस्ती, 14 दिसंबर को बलरामपुर, 15 दिसंबर को गोंडा, 16 दिसंबर को बहराइच, 17 दिसंबर को रायबरेली, 18 दिसंबर को उन्नाव, 19 दिसंबर को लखीमपुर खीरी, 20 दिसंबर को सीतापुर से होते हुए 21 दिसंबर को हरदोई में समाप्त होगी। हर जोन की यात्रा में 500 व्यक्ति लगातार चलते रहेंगे और जिस भी जिले से यात्रा गुजरेगी, वहां से नए यात्री जुड़ेंगे। पश्चिम जोन की यात्रा नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर से शुरू हो चुकी है, जिसका रामपुर में समापन होगा। ब्रज जोन की यात्रा बरेली से शुरू हो चुकी है, जिसका मथुरा में समापन होगा। 

Related Articles

Back to top button