बदमाशों ने की दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की हत्या, मारी पांच गोलियां
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को दिनदहाड़े कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजू कार से जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें रोका और घेरकर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि संजू को पांच गोलियां लगी हैं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। सूचना मिलने पर एसएसपी पारुल माथुर सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मामला सकरी थाना क्ष्रेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, कुदुदंड निवासी संजू त्रिपाठी (38) पुत्र जय नारायण त्रिपाठी बुधवार दोपहर को सकरी बाईपास की ओर जाने के लिए कार से निकला था। अभी वे कुछ दूर पहुंचा ही था कि कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। संजू ने जैसे ही कार रोकी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली संजू के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में लगी है और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता बदमाश वहां से भाग निकले।बताया जा रहा है कि बदमाश दो अलग-अलग दिशा में कार से भागे हैं। आसपास के लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। शहर में नाकाबंदी कराई गई है। गोली लगने से कार के शीशे भी टूटे हैं और संजू का शव दूसरे साइड की खिड़की के पास ही झुका हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके कारण उन्हें देखा नहीं जा सका।