Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

‘मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’- राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर के मालाखेड़ा में हुई जनसभा में कहा, मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। उनको भी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी चाहिए। वहीं राहुल ने गहलोत सरकार की तारीफ की।दोपहर में कांग्रेस पार्टी ने अलवर जिले के मालाखेड़ा में विशाल जनसभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस से साफ है कि कांग्रेस पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव जरूर जीतेगी। उन्होंने इस अवसर पर मखदूम मुहिउद्दीन एक शेर “हयात ले के चलो काएनात ले के चलो, चलो तो सारे जमाने को साथ ले के चलो” सुनाया और कहा कि इसी तरह राहुल गांधी सबको साथ लेकर चल रहे हैं।चीन को लेकर राहुल गांधी के सवाल पर बीजेपी नेताओं द्वारा किए गए बवाल पर खरगे ने कड़े शब्दों में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि गलवान में हमारे 20 जवान शहीद हुए, उसके बाद 18 बार हमारे प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति से मिले, साथ झूला झूले। लेकिन गलवान में, डोकलाम में और अब ताइवान में चीन हमारे लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। हम कहते हैं कि सदन में चर्चा करो तो चर्चा के लिए तैयार नहीं होते। हम लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस देते हैं, लेकिन नोटिस के बाद भी वो चर्चा के लिए तैयार नहीं होते। हम कह रहे हैं कि देश को बताओ कि सीमा पर क्या चल रहा है। हमारे सैनिकों की क्या स्थिति है। हम कह रहे हैं कि देश की रक्षा के लिए एक होकर लड़ेंगे, लेकिन आप छुपा क्यों रहे हो?राजस्थान सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा, शायद देश में गरीबों के लिए सबसे अच्छी स्कीम राजस्थान में है। उन्होंने कहा कि जब वह कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे दूसरे राज्यों में यात्रा कर रहे थे, तब लोग उनसे मिलते थे और कहते थे कि किडनी का ट्रांसप्लांट कराना है, लेकिन पैसे नहीं हैं। राजस्थान में ऐसा नहीं हो रहा है। राहुल ने बताया कि कल वह दो लोगों से मिले। एक का कोकलियर इंप्लांट हुआ था और दूसरे का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। दोनों ने बताया कि कोई पैसा नहीं लगा, मुफ्त में हुआ। चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों के दिल से डर मिटाया है। इसलिए इसकी प्रशंसा करनी पड़ेगी और यह स्कीम पूरे देश को रास्ता दिखा सकता है।राहुल ने आगे कहा कि सरकार में कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों की आवाज भी गुंजनी चाहिए। राहुल ने अंत में मंच पर बैठे मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि जिस तरह भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, उसी तरह महीने में एक दिन हर जिले में पदयात्रा निकालनी चाहिए। यदि पूरी सरकार महीने में एक बार लोगों के बीच निकलती है तो जनता की जो समस्याएं होंगी वो सीधे सरकार तक पहुंच जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने दो और सुझाव देते हुए कहा कि आदिवासी लोगों को कानून के माध्यम से जो अधिकार मिले हैं, उन्हें शत प्रतिशत लागू करना चाहिए। साथ ही गिग वर्कर्स के सामाजिक सुरक्षा के लिए भी पहल होनी चाहिए। सभा के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आगामी 1 अप्रैल से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button