Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर,गोंडा में बारिश, 27 तक होगी बूंदाबांदी
लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा समेत अवध व प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई। लखनऊ व गोंडा में ओले भी पड़े। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 27 जनवरी तक बूंदाबांदी-बारिश का दौर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ेंगे। इससे मौसम ठंडा होगा।
पाकिस्तान में बदले मौसम का असर यूपी तक
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर पड़ा। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त पुरवा हवा चली है। इससे ही प्रदेश का मौसम बदल गया।
– सबसे ज्यादा कानपुर में भी एक मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
– लखनऊ में 23-24 को भी बारिश के आसार हैं।