राममंदिर निर्माण को नहीं हुआ मार्ग प्रशस्त तो करूंगा देह त्याग: स्वामी सत्यमित्रानंद
भारत माता मंदिर के संस्थापक पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर राम मंदिर निर्माण का रास्ता जल्द प्रशस्त नहीं किया गया तो वे अपनी देह का त्याग कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने छह दिसंबर से हर की पैड़ी में अनिश्चितकालीन अनशन का भी एलान किया।
भारत मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज ने हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्इ रास्ता नहीं निकाला तो वे छह दिसंबर से हर की पैड़ी पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर देंगे। और फिर भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्वामी सानंद की तरह ही अपनी देह का त्याग कर देंगे।
वहीं, स्वामी गिरी ने जनसंख्या में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए सरकार से सख्त कानून बनाने की भी मांग की है। उन्होंने मांग की कि दो से अधिक बच्चों वाले परिवार की सभी सरकारी सुविधाओं को खत्म कर दी जाएं।