मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में शार्ट सर्किट से हुई अग्निकाण्ड की घटनाओं के पीड़ितांे को मुख्यमंत्री विवेकाधाीन कोष से 05-05 लाख एवं 02-02 लाख रु0 के चेक प्रदान किए
जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश
लखनऊ: 14 मई, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विगत माह जनपद गोरखपुर के टाउनहाॅल में शार्ट सर्किट से फर्नीचर मार्केट एंव दस नम्बर बोरिंग पर पेन्ट एंव इलेक्ट्रिक की दुकानों में हुई अग्निकाण्ड की घटनाओं के पीड़ितांे को आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री विवेकाधाीन कोष से 05-05 लाख एवं 02-02 लाख रुपये के चेक प्रदान किए।
मुख्यमंत्री जी ने टाउनहॉल फर्नीचर मार्केट की अग्निकाण्ड घटना में पीड़ित शोभा देवी, आदित्य विक्रम सिंह, गिरिजा देवी तथा सोनिया गुप्ता को 02-02 लाख रुपये तथा 10 नंबर बोरिंग के अग्निकाण्ड में पीड़ित पवन कुमार जायसवाल एवं अवधेश जायसवाल को 05-05 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए। उन्हांेने पीड़ितों से अग्निकाण्ड से हुये नुकसान की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ितो की हर संभव मदद की जाये। साथ ही, बिजली विभाग द्वारा भी सहायता प्रदान की जाए।
इस अवसर पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।