अदा शर्मा (Adah Sharma) की हर अदा निराली है. कुछ दिन पहले हैलोवीन पर अदा ने हॉरर वीडियो पोस्ट कर सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे तो अब उन्होंने दिवाली (Diwali) के मौके पर बहुत ही मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की हर अदा निराली है, और उन्हें हर मौके पर फैन्स का दिल जीतना आता है. कुछ दिन पहले हैलोवीन पर अदा शर्मा (Adah Sharma) ने हॉरर वीडियो पोस्ट कर सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे तो अब उन्होंने दिवाली (Diwali) के मौके पर बहुत ही मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. ‘कमांडो’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने फैन्स को बहुत ही अनोखे अंदाज में दिवाली विश की है, और इस वीडियो को जमकर देखा भी गया है. अदा शर्मा (Adah Sharma) के इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया है.