LIVE WT20 WC; INDvsNZ: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले फील्डिंग का फैसला
आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला गुयना मुकाबला के प्रोविंस स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में खेल रही टीम को अपने पहले खिताबी जीत का इंतजार है। साल 2016 में भारत में खेले गए टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम का सफर क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था।
टीम न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, एन्ना पीटरसन, सोफी डिवाइन, एमी सैटरथ्वेट (कप्तान), काटे मार्टिन (विकेट), मैडी ग्रीन, ली कास्पीरेक, जेस वैटकिन, हैली जेंसेन, एमिलिया केर, ली ताहुहू।
टीम भारत: स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डी हेमलता, मिथाली राज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, राधा यादव, पूनम यादव, अरुधती रेड्डी।