Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारमध्य प्रदेशविदेश

UPTET Exam 2018: परीक्षा केंद्र निर्धारण ने उड़ा दी नींद, 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

18 नवंबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) ने अभ्यर्थियों की नींद उड़ा दी है। जिन अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, उनके लिए परीक्षा में सम्मिलित होना किसी चुनौती से कम नहीं है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से एनआईसी को जिलेवार आवेदकों और केंद्रों की जो सूचना उपलब्ध कराई गई थी, उसके आधार पर अभ्यर्थियों का सेंटर एलॉटमेंट हुआ है। इस बार बीएड अभ्यर्थियों से प्राइमरी में भी आवेदन लेने के कारण समस्या बड़ी है।

UPTET Admit Card 2018: 8 लाख अभ्यर्थियों ने डाउनलोड किया यूपीटीईटी एडमिट कार्ड

टीईटी के लिए 1827851 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 44135 के फार्म निरस्त हो गये। इस प्रकार 1783716 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। इनमें से प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1170786 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 612930 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2070 जबकि उच्च प्राथमिक के 1051 केंद्र बनाये गये हैं। सेंटर कम होने के कारण अभ्यर्थियों को एडजस्ट करने में दूसरे स्कूल भेजा गया है।

UPTET Admit Card 2018: यूपीटीईटी एडमिट कार्ड जारी, upbasiceduboard.gov.in से 3 Steps में करें डाउनलोड

Related Articles

Back to top button