काशी को सौगात देने आज पहुंचेगे पीएम मोदी, बंदरगाह के साथ दर्जनों बड़े तोहफे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वह वाराणसी को बंदरगाह के साथ दर्जनों बड़े तोहफे देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दस प्रोजेक्ट का उद्घाटन तथा सात का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी में करीब तीन घंटे के प्रवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाई हजार करोड़ के तोहफों की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह शहर को 2412 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह वाराणसी को एक बंदरगाह भी देंगे, जिससे कि वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच जल परिवहन भी शुरू हो जाएगा। आज मोदी की जनसभा स्थल से लेकर बंदरगाह, रामनगर के शुभारंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। उनकी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहती है। आज से ही सभास्थल और बंदरगाह एसपीजी के घेरे में हैं। इस दौरान सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा बलों ने शनिवार को घेरा और कस दिया। एसपीजी ने वाजिदपुर में सभास्थल तथा बंदरगाह को अपने कब्जे में ले लिया है। एडीजी सुरक्षा के निर्देशन में यहां एसपीजी व पुलिस अधिकारियों ने बाबतपुर से सभास्थल तक तथा रामनगर में रूट पर फ्लीट का रिहर्सल किया।
प्रधानमंत्री दोपहर बाद 2:30 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से रामनगर पहुंच मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां आरएन टैगोर जलपोत से आए कंटेनर को रिसीव करने के साथ ही वाराणसी से हल्दिया के बीच गंगा में जल परिवहन की शुरुआत करेंगे। यहां 35 मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। बाबतपुर फोरलेन पर रोड शो करते हुए रिंग रोड के वाजिदपुर गांव में जनसभा स्थल जाएंगे। इस बारे में अधिकृत तौर पर घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जगह-जगह स्वागत की तैयारी की गई है। जनसभा के बाद देर शाम वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम के आगमन की तैयारियों और परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं के साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों को सजाया संवारा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हरहुआ में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे, जिसमें करीब 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। प्रोटोकॉल के मुताबिक करीब तीन बजे उनका हेलीकॉप्टर रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल के 200 मीटर लंबे 43 मीटर चौड़े जेटी पर उतरेगा। इसके बाद यहां से वह सीधे हरहुआ के लिए रवाना हो जाएंगे जहां के वाजिदपुर गांव में उनकी जनसभा होगी।