हर व्यक्ति चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद भी उसकी इनकम जारी रहे। ऐसे में वह जॉब के समय से ही कई इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करते हैं। निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कई स्कीम चला रहे हैं। इन स्कीम में से एक अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) है।
इस स्कीम में निवेशक को योजना के मैच्योर हो जाने के बाद पेंशन का लाभ मिलता है। इस स्कीम में 18 से 40 उम्र के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं।
अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए पीएफआरडीए (PFRDA) ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार अब इस योजना में आवेदन के प्रोसेस को आसान कर दिया गया है। चलिए, जानते हैं कि आप इस योजना में ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं।
eAPY के जरिये कर सकते हैं आवेदन
पीएफआरडीए ने 31 जनवरी 2024 को सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने के लिए सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी Protean e-Governance (PCRA) ने eAPY लॉन्च किया है।
eAPY के जरिये रजिस्ट्रेशन करने पर लोगों का समय काफी बचेगा क्योंकि अब स्कीम में आवेदन देने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।
अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें
eAPY में नए यूजर्स भी अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि नए यूजर्स आधार आधारित केवाईसी, ऑनलाइन आधारित केवाईसी और वर्चुअल आईडी के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
आपको सबसे पहले अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद आपको कस्टमर सर्विस पर क्लिक करना है।
अब सर्विस रिक्वेस्ट को सेलेक्ट करें।
फिर बैंक अकाउंट सेक्शन में जाकर अटल पेंशन स्कीम में एनरोल करें।
इसके बाद आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी और सबमिट करना होगा। इस तरह आपका अटल पेंशन योजना का अकाउंट ओपन हो जाएगा।
हालांकि, eAPY से रजिस्ट्रेशन करते वक्त यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान देना होगा।
इन बातों का रखें ध्यान
eAPY रजिस्ट्रेशन में आपके बैंक रिकॉर्ड मैच होने चाहिए।
अटल पेंशन योजना की पहली किस्त भरने के लिए सेविंग अकाउंट में बैलेंस होना चाहिए।
आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दिया नाम और डेट ऑफ बर्थ सही होना चाहिए।