कल उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में क्लस्टर की बैठक लेंगे। इस बैठक में पांच लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी शामिल रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली आजमगढ़ ,लालगंज, बलिया और सलेमपुर समेत पांच लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे आजमगढ़ की हवाई पट्टी मंदूरी पहुंचेंगे। इसके बाद जयपुरिया स्कूल मिरिया कंधरापुर पहुंचेंगे आपको बता दें की 12 बजे से पहली बैठक शुरू होगी। इसके बाद 1:30 बजे से दूसरी बैठक शुरू होगी। बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद ,विधायक ,जिला पंचायत अध्यक्ष ,नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।