स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच पदों पर आज ही कर लें आवेदन
स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए कोच बनने का आकर्षक मौका है। स्पोर्ट्स अर्थारिटी ऑफ इंडिया (SAI) की ओर से हाई परफॉर्मेंस कोच, कोच, सीनियर कोच और असिस्टेंट कोच पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे कल तक SAI की ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।
ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर विजिट करना है।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको APPLY ONLINE JOBS के लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपको क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
अब आप पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
अभ्यर्थी अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल कर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से SAI में कुल 214 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से हाई परफॉर्मेंस कोच 9 के पदों, सीनियर कोच के 45 पदों, कोच के 43 पदों और असिस्टेंट कोच के 117 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।