LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50जीवनशैलीदिल्ली एनसीआरप्रदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

हरियाणा में नहीं रूक रहे स्वाइन फ्लू के केस, पढ़े पूरी खबर

फतेहाबादः जिले में 3 वर्षीय बच्ची स्वाइन फ्लू संक्रमित मिली है।   सोमवार को शेखुपुर दड़ोली निवासी तीन वर्षीय बच्ची स्वाइन फ्लू संक्रमित मिली है। उसका हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल है।   अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने स्वाइन फ्लू के सैंपल की जांच किट न होने का हवाला देकर मना किया गया है। विभाग ने अब रोहतक पीजीआई में सैंपल भेजने शुरू किए हैं। आशंकित मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं।

स्वाइन फ्लू के ये हैं लक्षण
छींक आना और नाक से पानी बहना, सांस लेने में तकलीफ होना, खांसी और गले में खराश होना, दस्त और उल्टी होना, सिर दर्द, बुखार।

बचाव के लिए ये करें उपाय
खांसते या छींकते समय अपने मुंह व नाक को रूमाल से ढकें, अपनी नाक, आंख या मुंह को छूने से पहले और बाद में हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं, खांसी, बहती नाक, छींक व बुखार जैसे फ्लू के लक्षणों से प्रभावित लोगों से दूरी बनाएं, भरपूर नींद लें और खूब पानी पीएं, घर के दरवाजों के हैंडल, कीबोर्ड, मेज को साफ रखें।

Related Articles

Back to top button