Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

 चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम की कस्टडी से फरार हुए सोना तस्करों पर FIR दर्ज

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिए गए 30 आरोपी चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अब कस्टम ने सरोजनी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। सीमा शुल्क और पुलिस के अधिकारियों ने सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने बताया कि एक अप्रैल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर शारजाह से आए एक विमान से डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) और सीमा शुल्क विभाग ने 36 यात्रियों को रोका था। उन्होंने बताया कि डीआरआई और सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब जांच की गई तो इनके पास से लगभग तीन करोड़ रुपये कीमत की सिगरेट जब्त की गईं। सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि इनमें से 30 लोगों ने अपने पेट के अंदर सोना छुपा रखा है। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को इनमें से एक तस्कर ने बीमार होने का बहाना किया और सभी 30 आरोपी वहां से फरार हो गए।

तस्करी के 30 आरोपी लखनऊ हवाई अड्डे से फरार
अपर पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उनके द्वारा दी गई तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और अभियुक्तों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इन यात्रियों के पास से 3.13 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट और 23.90 लाख रुपये नकद बरामद किया गया। सूचना थी कि इन यात्रियों के पास करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये का सोना भी है। हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, शारजाह से आये 36 यात्रियों में से 6 ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनके पास सोना है जबकि 30 यात्रियों की जांच की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button