नाबालिग से दुष्कर्म का मामलाः अदालत ने दोषी को सुनाई 20 वर्ष कैद
नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने, दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया। अदालत ने दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई। साथ ही दोषी पर 40 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। जुर्माना अदा न करने की सूरत में आरोपी को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। दोषी को सजा मिलने के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2023 में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसमें नाबालिक लड़की की मां ने आरोपी द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी विशाल को काबू कर लिया। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। अदालत ने सुनवाई करते हुए आरोपी विशाल को दोषी करार दिया और 20 वर्ष कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न भरने पर दोषी को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।