Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50जीवनशैलीदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी 12, तो शाह नौ अप्रैल को आएंगे जम्मू

जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य बड़े नेताओं के चुनावी सभाओं की तिथियां जारी कर दी गई हैं। पहले और दूसरे चरण में उधमपुर तथा जम्मू संसदीय सीट के लिए होने वाले मतदान के लिए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

नौ अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू जिले के दोमाना में सभा होगी। 10 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कठुआ के रामलीला मैदान में सभा करेंगे। 12 अप्रैल को उधमपुर के मोदी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी।

दोनों ही सीटों पर भाजपा हैट्रिक लगाने के लिए डटी हुई है। उधमपुर से केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तो जम्मू से जुगल किशोर शर्मा मैदान में हैं। उधमपुर में कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है और गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीपीएपी के जीएम सरूरी भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला फिलहाल दिख रहा है।

वहीं, जम्मू में कांग्रेस ने एक बार रमण भल्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है। जम्मू सीट पर फिलहाल भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button