गोंडा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस, 12 यात्री जख्मी
गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर शुक्रवार को रोडवेज बस टायर फटने से बेकाबू होकर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है।
कैसरबाग डिपो की बस के चालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि बलरामपुर से लखनऊ जाते समय करूवापारा गांव के पास अचानक बस का टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई। हादसे में बस के दाहिने तरफ का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गन्ने से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राॅली बलरामपुर चीनी मिल जा रही थी। हादसे में ट्रॉली पलटने से गन्ने सड़क पर बिखर गए, जिन्हें पुलिस ने हटवाकर आवागमन शुरू कराया। परिचालक रितेश कुमार निवासी हरदोई ने बताया कि बस में कुल 25 सवारियां थीं। 12 लोग जख्मी हुए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। वहीं, घायल सोनाली व मुन्ना को निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।