Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

राम नगरी के लिए जल्द शुरू होंगी सस्ती उड़ानें

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत अयोध्या के लिए लखनऊ से सस्ती उड़ानें जल्द शुरू होंगी। इनका किराया एक हजार से डेढ़ हजार रुपये के बीच होगा।

एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार आचार संहिता हटने के बाद ये उड़ानें रनवे पर उतर आएंगी। छोटे विमान एक से सवा घंटे में यात्रा पूरी करवाएंगे। लखनऊ से सुबह सात से आठ बजे के बीच विमान उड़ान भरेगा। अयोध्या से दस बजे के आसपास वापसी होगी। यह सेवा सात दिनों मिलेगी। एयरलाइनों से संपर्क किया जा रहा है।

लग्जरी बस सेवाएं भी होंगी शुरू
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लखनऊ से बसों की संख्या बढ़ी है। इस रूट पर 80 के आसपास बसें चल रही हैं। आचार संहिता हटने के बाद लग्जरी बसों की सेवा भी मिलेगी। लखनऊ से मुरादाबाद के लिए विमान सेवा शुरू होनी थी, लेकिन एयरलाइन प्रशासन की तैयारियां अधूरी हैं। हालांकि, इस बाबत एयरलाइन व एयरपोर्ट से जुड़े अफसर बोलने से बच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button