Main Slideखबर 50चुनावचुनाव समाचारदेशप्रदेशबड़ी खबरलोकसभा चुनाव

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 11 जून, 2024 को शास्त्री भवन में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने देश की सेवा करने का अवसर देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय 2047 तक श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होगा और इस दिशा में वह जल्द ही मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा करेंगी, ताकि इस उद्देश्य की दिशा में अगले पांच वर्षों में “100 दिवसीय कार्य योजना” सहित विभिन्न पहलों और विभिन्न योजनाओं को शुरू किया जा सके।

इससे पहले, उन्होंने वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री (2021 से हाल ही तक) और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री (2016-2019) का कार्यभार संभाला है। वह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, महिला सशक्तिकरण, ओबीसी कल्याण, सड़क परिवहन राजमार्ग और शिपिंग, रेलवे सम्मेलन, ऊर्जा जैसी विभिन्न संसदीय समितियों का भी हिस्सा रही हैं।

Related Articles

Back to top button