LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

अदानी और सोरोस मुद्दे पर हंगामे के बीच लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

गौतम अदानी और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर चर्चा के लिए हंगामे के बाद मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

सुबह 11 बजे जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तब हंगामे की वजह से लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था.

12 बजे कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हुआ, उस वक्त लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर दिलीप सैकिया पीठासीन थे.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कार्यवाही के दौरान जॉर्ज सोरोस मामले पर कांग्रेस पर आरोप लगाया, जिसके बाद लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया और सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

वहीं राज्यसभा में पहले स्थगन के बाद 12 बजे के आसपास कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान सदन में बीजेपी के नेता जेपी नड्डा ने कांग्रेस लीडरशिप और अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों का दावा करते हुए ये आरोप लगाया कि इससे देश को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसके बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए भारतीय कारोबारी गौतम अदानी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में ये आरोप लगाया गया है कि अदानी ग्रुप ने घूस के तौर पर 23 हज़ार करोड़ रुपये दिए हैं.

इसके बाद दोनों तरफ़ के नेताओं की नारेबाज़ी के बीच कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Related Articles

Back to top button