UPPCL: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, इस योजना का लाभ उठाकर बकाया बिल से पाएं मुक्ति, ब्याज में मिलेगी छूट
मिर्जापुर। सरकार की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं के बकाए बिल में आए हुए ब्याज में छूट प्रदान करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई है, ताकि उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल के बोझ से मुक्ति मिल सके।
घरेलू, कर्मिशियल, निजी संस्थान व छोटे लघु उद्योग के उपभोक्ता शामिल हैं। यह योजना 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक तीन चरणों में चलेगी।
इस तरह से लें ब्याज में छूट का लाभ
योजना के पहले चरण में जो भी उपभोक्ता एकमुश्त बिजली का बिल जमा करके इसका लाभ लेगा, उसे 100 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। वहीं, दूसरे चरण में इससे थोड़ा कम लाभ मिलेगा, जबकि तीसरे चरण में उससे भी कम हो जाएगा। इसलिए अधिकांश उपभोक्ताओं को पहले चरण में ही इसका लाभ ले लेना चाहिए। इसके अलावा किस्त पर भी बकाए बिल जमा करने की सुविधा है।
बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए तीन पोर्टल हैं
वहीं कृषि कनेक्शन के लिए एक अप्रैल 2023 तक के बकाएदार किसानों का सौ प्रतिशत ब्याज में छूट प्रदान होगी। किसी को कनेक्शन लेना है तो इसके लिए तीन पोर्टल है। इसमें एक झटपट पोर्टल है, जिसमें एक से 20 किलोवाट तक व उसके ऊपर के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर तथा तीसरा निजी नलकूप पोर्टल के तहत कनेक्शन ऑनलाइन लेना होगा।
ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत के लिए 1912 डायल करें
ट्रांसफार्मर जलने, तार टूटने आदि की शिकायत है ताे 1912 पर करें। चोरी से बिजली का इस्तेमाल कभी नहीं करें नहीं तो मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। यह बातें पूर्वाचल विद्युत वितरण विंध्याचल मंडल के अधीक्षण अभियंता रामदास ने दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में शामिल होने के दौरान कलेक्ट्रेट रोड स्थित दैनिक जागरण के कार्यालय में उपभोक्ताओं के सवालों पर सुझाव देते हुए मंगलवार को कही।
इस दौरान नरायनपुर से देवी शंकर सिंह ने कहा कि उनके यहां लोड अधिक होने के कारण प्रत्येक चार महीने में ट्रांसफार्मर जल रहा है। उन्होंने इसकी क्षमता वृद्धि कराने को कहा। इस पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि केशवपुर माफी गांव के ट्रांसफार्मर का लोड चेक कराया जाएगा। जरूरत होगी तो उसकी क्षमता वृद्धि कर दी जाएगी।