LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल होंगे पीओपी के रिव्यूइंग ऑफिसर, 13 को पहुंचेंगे देहरादून
14 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल बतौर परेड निरीक्षक (आरओ) शामिल होंगे।
जनरल सिग्देल 13 दिसंबर को अकादमी पहुंचकर उस शाम रिव्यूइंग ऑफिसर के सम्मान में आयोजित डिनर में शामिल होंगे। अगले दिन वे आईएमए की पीओपी में मुख्य अतिथि और रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में शिरकत करेंगे। परेड में वह जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे और विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर करेंगे।
जनरल सिग्देल परेड के दौरान कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान करेंगे। साथ ही वे रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान करेंगे। इसके बाद नेपाली सेना के दो जेंटलमैन कैडेट्स समेत नए कमीशंड अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।