बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीति में हावी परिवारवाद के बहाने राजद नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष हमला बोला है। उन्होंने कहा कि परिवार की वजह से राजनीति में मुकाम पा चुके युवा नेताओं की दिलचस्पी सिर्फ तेजी से पद और पैसा कमाने में होती है।
ऐसे नेता बिना कुछ सोचे-समझे किसी विषय पर ट्वीट करते रहते हैं। हालांकि नीतीश ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा तेजस्वी की ओर ही था। मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश पार्टी की युवा इकाई की ओर से आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘राजनीति में युवाओं की अहम भूमिका होती है। हम छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे लेकिन अब यह देखकर खुशी होती है कि राजनीति में युवा भी दिलचस्पी लेने लगे हैं। लेकिन अपने आसपास बहुत सारे ऐसे युवाओं को भी देखते हैं जो अपने परिवार की वजह से राजनीति में मुकाम पा चुके हैं। वे सिर्फ पैसा और पद पाने की जल्दी में रहते हैं। हमारे दौर में यह दूर का ढोल हुआ करता था।’
तेजस्वी ने किया पलटवार
इसके तुरंत बाद ही एक के बाद एक ट्वीट कर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश चाचा अपने 60 मिनट के भाषण में 45 मिनट सिर्फ तेजस्वी के बारे में ही बोले। भतीजे का इतना ख्याल रखने के लिए चाचा का धन्यवाद। आखिर तेजस्वी तो बच्चा ही है।’