LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

100 वार्डों में 7-7 लाख से लगेंगी स्ट्रीट लाइट, एक करोड़ से विकास कार्य; 1463 करोड़ का बजट पास

वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी ने 1463 करोड़ रुपये का बजट पास किया। अब इस बजट को 23 फरवरी को टाउनहॉल में होने वाली सदन की बैठक में अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा।

वाराणसी शहर के 100 वार्डों में 7-7 लाख रुपये से स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। डोर टू डोर यूजर चार्ज की वसूली के बजट का लक्ष्य 22 करोड़ से बढ़ाकर 28 करोड़ रुपये रखा गया है। इसका प्रावधान नगर निगम के 2025-26 के बजट में किया गया।

नगर निगम की कार्यकारिणी ने मंगलवार को 1463 करोड़ रुपये का बजट पास किया। अब इस बजट को 23 फरवरी को टाउनहॉल में होने वाली सदन की बैठक में अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा।

इसी तरह हर वार्ड में 30 लाख की जगह एक करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। देसी-विदेशी शराब की दुकानों से नए दर से लाइसेंस शुल्क वसूले जाएंगे। सभी 100 वार्डों में नगर निगम से जुड़े छोटे मोटे कार्यों के लिए अब फाइल बनाने की आवश्यकता नहीं होगी। हर वार्ड में गली, सड़क मरम्मत के लिए तीन-तीन कर्मचारी रखे जाएंगे। विज्ञापन मद में 10 करोड़ का प्रावधान किया गया। पार्किंग शुल्क का बजट 2.5 करोड़ से पटाकर डेढ़ करोड़ किया गया।

मेयर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के लिए आठ घंटे की मैराथन बैठक चली। इसमें नगर निगम का 1215 करोड़ और जलकल का 248 करोड़ रुपये का बजट पेश पास किया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में गृहकर वसूली का लक्ष्य 94.05 करोड़ रखा गया था, इसे संशोधित करते 110 करोड़ कर दिया गया।

मेयर ने निर्देश दिया कि अगले वर्ष से बजट 15 फरवरी तक स्वीकृत कराएं। इसमें देरी न हो पाए। नेहरू मार्केट में तीन दुकानें रेलवे को आवंटित हैं। इन पर 16 लाख का बकाया है। इनसे तत्काल किराया वसूलें और आवश्यक कार्रवाई करें।

बैठक में सदस्यों की ओर से मांगी गई जानकारी न देने पर आलोक विभाग के अधिशासी अभियंता एके सक्सेना और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर पर नाराजगी जताई। बैठक में उपसभापति नरसिंह दास, अमरदेव यादव, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त आदि मौजूद रहे।

बजट के खास बिंदु
सीएम ग्रिड योजना- 37 करोड़
जी 20 सम्मेलन – 5.27 करोड़
उपवन योजना – 1.08 करोड़
सीएम वैश्विक नगरोदय योजना- 0.75
गंगा नदी स्किमर सफाई – 1.5
दुकानों से किराया – 15
सड़क अनुरक्षण – 7
सड़क मरम्मत – 4
गलियों के रखरखाव – 4

Related Articles

Back to top button