मध्य प्रदेश
हिंदू सेना ने किया कन्हैया कुमार का विरोध, 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार
चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्य़क्रम में शामिल होने आ रहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का आज ग्वालियर में जमकर विरोध हुआ। हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर कन्हैया कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विवाद की आशंका को देखते हुए यहां भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। इस बीच हिंदू सेना के पचास से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के संविधान बचाओ कार्यक्रम में कन्हैया कुमार शामिल होंगे। इसके अलावा गुजराज के कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी भी इसमें हिस्सा लेंगे।