निया शर्मा ने बिकनी में बीच पर किया बोल्ड डांस
टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री निया शर्मा छोटे परदे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. निया खुद से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ शेयर करती हैं. इसके साथ ही वो खुद की छोटी-छोटी वीडियो भी बना कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी करती हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुब वायरल भी होते है. निया एक ऐसा ही डांस वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ है, जिसमें वो बीच पर अपनी फ्रेंड श्वेता शारदा के साथ ‘ताकी-ताकी’ गाने पर काफी बोल्ड डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जब मैं प्रोफेशनल डांसर श्वेता शारदा और सचिन शर्मा से समुंद्र बीच पर डांस सीखती हूं. सचिन को एक्सट्रा प्वाइंट जाता है क्योंकि उसने कैमरा हैंडल किया है.’ बता दें कि इस वीडियो को सिर्फ निया के अकाउंट पर अब तक 7 लाख 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आपको बता दें की निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की काफी सफल अभिनेत्री रही हैं, इन्होंने ने अब तक कई टीवी सीरियल के साथ रियलिटी शो और कॉमेडी शो में भी काम किया है. निया ने अपनी करियर की शुरुआत 2010 में ‘काली- एक अग्नि परीक्षा’ से की थीं लेकिन इन्हें लोकप्रियता और प्रसिद्धि ‘एक हजारों में मेरी बहना है और ‘जमाई राजा’ जैसे सीरियल से मिली. फिलहाल निया ‘इश्क में मरजवां’ टीवी सीरियल में नजर आ रही हैं.