XXX व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन युवती से कर बैठा गलती
मुंबई पुलिस ने एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए गए एडमिन ने एक महिला का मोबाइल नंबर बिना इजाजत के ग्रुप से जोड़ लिया था, जिस ग्रुप में महिला को जोड़ा गया था उसमें आपत्तिजनक सामग्री (पोर्नोग्राफिक कंटेंट) शेयर की जाती थी. पकड़े गए शख्स का नाम मुश्ताक अली शेख है और उसकी उम्र 24 साल है. मुश्ताक पश्चिम बंगाल में कारपेंटर है.
महिला की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप
मुश्ताक को आईपीसी सेक्शन 67 और 67-A के अंतर्गत महिला की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद माटुंगा पुलिस ने कहा यह सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को सबक है कि वे किसे ग्रुप में जोड़ रहे हैं और उसमें क्या शेयर कर रहे हैं. पूरे मामले की जांच करने वाले मारुति शेल्के ने बताया कि ग्रुप एडमिन के बारे में महिला की तरफ से शिकायत मिली थी.
ग्रुप में शेयर करता था आपत्तिजनक फोटो और वीडियो
शिकायतकर्ता के अनुसार उसे सितंबर में बिना किसी जानकारी के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. ग्रुप का नाम ‘ट्रिपल एक्सएक्सएक्स (Triple XXX) था. पहले तो महिला ने सोचा कि उनके दोस्तों ने कोई मजाक किया है. लेकिन बाद में उन्हें इस ग्रुप में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दिखाई देने लगे. ग्रुप में लगातार पोर्नोग्राफिक फोटो और वीडियो शेयर होने के बाद महिला ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की.
महिला ने बताया मैंने देखा इस ग्रुप में 12 ग्रुप मेंबर थे. ग्रुप एडमिन का नंबर और किसी भी ग्रुप एडमिन को वह नहीं जानती थी. सीनियर इंस्पेक्टर भारत भोटे ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने शेख की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी का नंबर पश्चिम बंगाल से है. इसके बाद हमने एक पुलिस टीम वेस्ट बंगाल भेजी. पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल के सियोनधारावी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.