सरकार की बुराई पर विधायक व पूर्व सपा सांसद के बीच माइक की छीनाझपटी
उप्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चौपुला चौराहा स्थित कार्यालय में मंगलवार शाम हुई सभा में प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल और बिथरी विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल आमने-सामने आ गए। व्यापारी नेता ने सरकार की कमियां गिनाई तो विधायक की भी त्योरियां चढ़ गईं। माइक छीनकर कहासुनी होने लगी। व्यापारियों ने मामला संभाला। फिर नए पदाधिकारियों का पद बांटे गए।
बनवारी लाल कंछल बोले: आपकी सरकार ने क्या किया
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने सबसे पहले माइक संभालकर देश में एक टैक्स की बात पर केंद्र सरकार को घेरा। कहा, मंडी शुल्क और वन विभाग का टैक्स लगाया जाना गलत है। इससे व्यापारियों का उत्पीड़न होता है। बोले, आपकी सरकार ने क्या किया। एफडीआइ आने से व्यापारी भुखमरी के कगार पर है।
माइक छीनकर पप्पू बोले, आपकी सरकार कौन सी है
कंछल के सवाल पर संगठन के संरक्षक विधायक पप्पू भरतौल ने माइक छीन लिया और पूछा आपकी कौन सी सरकार है। व्यापारी नेता ने सपा बताई तो विधायक ने पूछा कौन सी वाली। उन्होंने कहा, मुलायम सिंह की। इस पर विधायक ने पूछा चाचा वाली या भतीजे वाली। तब कंछल चुप हो गए लेकिन विधायक यहीं नहीं रुके, कहा कि भाजपा में आ जाओ, मिलकर लड़ेंगे। फिर दानिश जमाल को महानगर प्रभारी, शुएब खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज थपलियाल को संरक्षक मनोनीत किया गया। इस दौरान शोभित सक्सेना, राजकुमार राजपूत, हरीश अरोड़ा, जितेंद्र अरोड़ा, सुनील गुप्ता, बंटू सिंह, देवेंद्र जोशी, हनी सिंह, दीपक पाठक आदि मौजूद रहे।