जब अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर सके ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, ऐसा हुआ अंजाम
फ़िल्मी हीरो जब पर्दे पर गुस्सा दिखाते हैं, तो उन्हें तालियां मिलती हैं, मगर जब यही गुस्सा वो असल ज़िंदगी में ज़ाहिर करते हैं तो विवादों में आ जाते हैं और कई बार ये गुस्सा ऐसी जगह पहुंचा देता है, जहां कोई जाना नहीं चाहता। अपने गुस्से की वजह से इन दिनों बैड बॉय अरमान कोहली ख़बरों में हैं, जिन पर अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
नीरू की एक तस्वीर भी सामने आयी थी, जिसमें उनके माथे पर गहरी चोट के निशान दिख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और अरमान फरार बताये जाते हैं। मशहूर फ़िल्ममेकर राजकुमार कोहली के बेटे अरमान बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुके हैं और अपनी हरकतों की वजह से पहले भी विवादों में रहे हैं। बहरहाल, फिलहाल हम चर्चा करेंगे बॉलीवुड के गुस्सेबाज़ सितारों की।
बॉलीवुड के ऐसे ही एंग्री मैन की लिस्ट में आदित्य नारायण भी शामिल हैं। वेटरन सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य को वैसे तो कूल माना जाता है, मगर पिछले साल सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आदित्य का ऐसा रूप दिखा, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इस वीडियो में आदित्य एयरपोर्ट पर एक एयरलाइंस के स्टाफ़ से उलझते दिख रहे हैं। किसी बात पर आदित्य उससे बहस करते हैं और फिर ताव खाते हुए उसे बेहद ख़राब शब्दों में धमकी देते हैं। वीडियो रायपुर का बताया गया था, जहां आदित्य दशहरे के एक कार्यक्रम में भाग लेने गये हुए थे। बाद में आदित्य ने कथित तौर पर एयरलाइंस से माफ़ी भी मांगी, जिसके बाद उन्हें फ्लाइट में सवार होने दिया गया। आदित्य के इस व्यवहार की कई सेलेब्रिटीज़ ने भी निंदा की।सुशांत सिंह राजपूत भी अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल राब्ता के प्रमोशन के दौरान दो मौक़े ऐसे आए, जब मीडिया के सवालों पर सुशांत आपा खो बैठे। पहला मामला फ़िल्म की ट्रेलर लांच इवेंट का है, जिसमें एक सीनियर रिपोर्टर ने फ़िल्म की टीम से भारतीय सिपाही कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में दिए गए सज़ा-ए-मौत के फ़ैसले पर सवाल किया था। डेब्यूटेंट डायरेक्टर दिनेश विजन ने ये कहकर कि ये इस सवाल का जवाब देने के लिए सही प्लेटफॉर्म नहीं है, बात ख़त्म कर दी। मगर, सुशांत कोई जवाब देने के बजाए रिपोर्टर से उलझ गए। काफी बहस होने के बाद सुशांत ने कहा कि अगर हमें किसी विषय के बारे में ठीक से नहीं जानते, तो हमें इस बारे में बात ना करने का हक़ है। सुशांत को दूसरी बार गुस्सा आया, जब उनसे मगधीरा को लेकर लीगल मामले पर सवाल किया गया। सुशांत ने थोड़ा भड़कते हुए कहा, ”अगर आप स्क्रीनप्ले पर कोई किताब पढ़ें, तो आपको पता चलेगा कि सिर्फ़ 8 कहानियां हैं, जिन पर आप फ़िल्म बना सकते हैं। जिस किसी को भी हमारी फ़िल्म से समस्या है, या उसे समानता लगती है तो पहले फ़िल्म देखनी चाहिए।” बता दें कि मगधीरा के मेकर्स ने राब्ता पर कहानी चुराने का आरोप लगाया गया था।
वेटरन एक्टर ऋषि कपूर सोशल मीडिया के साथ रियल लाइफ़ में भी अपने गुस्से के लिए मशहूर हैं। 2016 में गणपति विसर्जन के दौरान एक फोटोग्राफर पर ऋषि इतना भड़क गए कि उसे धक्का दे दिया। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वो मुंबई पुलिस की तरह भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे। सोशल मीडिया में ऋषि के भड़कने के कई क़िस्से हैं। हाल ही में जब किसी ट्विटर यूज़र ने संजू की आलोचना की थी तो ऋषि कपूर ने उसे सीधे मैसेज भेजकर बुरा-भला कहा था। यह मामला सोशल मीडिया में छाया रहा।