ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में इन बॉलीवुड सितारों का दिखा जलवा
इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी से पहले जश्न समारोह के लिए शनिवार को अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन और नव विवाहिता प्रियंका चोपड़ा व उनके पति अमेरिकी गायक निक जोनास सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां राजस्थान के उदयपुर पहुंची. महाराणा प्रताप हवाई अड्डा मेहमानों की आवाजाही से खासा व्यस्त रहा.
यहां पहुंचने वाली हस्तियों में क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी अंजली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उनकी पत्नी, आमिर खान व पत्नी किरण राव, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन व उनकी मां जया एवं पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या, करण जौहर, सलमान खान, परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर व पत्नी सुनीता, बोनी कपूर व बेटी जान्हवी और खुशी, सिद्धार्थ रॉय कपूर व उनकी पत्नी विद्या बालन, जॉन अब्राहम व पत्नी प्रिया रुंचल, रोनी स्क्रूवाला व उनकी पत्नी जरीन, करिश्मा कपूर, वरुण धवन, करण टेकर और राल्फ और रूसो से डिजाइनर तमारा राल्फ शामिल हैं.