इलेक्ट्रिक बस से करिए हल्द्वानी से नैनीताल का सफर, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
हल्द्वानी से नैनीताल के बीच इलेक्ट्रिक बस रविवार से चलना शुरू हो गई। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य और मेयर डॉ जोगेन्द्र रौतेला ने रोडवेज स्टेशन पर हरी झंडी दिखा बस को रवाना किया। बस अब नियमित रूट पर चलेगी।
मसूरी व नैनीताल जैसे हिल स्टेशन पर इलेक्ट्रिक बस चलाने को लंबे समय से कवायद चल रही थी। मसूरी में ट्रायल सफल होने के बाद शनिवार को हल्द्वानी टू नैनीताल मार्ग पर पहले रोडवेज अफसरों ने खुद बैठकर बस का परीक्षण किया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जा रहा है।
बस अड्डे पर हरी झंडी दिखाने के दौरान मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि स्थानीय यात्रियों से लेकर पर्यटकों तक को इस बस से सुविधा मिलेगी। इस दौरान विधायक संजीव आर्य, मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला, आरटीओ राजीव मेहरा, आरएम यशपाल सिंह, अनूप रावत, एआरएम सुरेंद्र बिष्ट, वीके सैनी, मनोज दुर्गापाल, स्टेशन इंचार्ज रवि शेखर कापड़ी आदि मौजूद रहे।