इमरान ने आम जनता के लिए खोले राष्ट्रपति भवन के द्वार
लोकसभा चुनाव में किए गए अपने वादे के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा वाले आलीशान राष्ट्रपति भवन को आम जनता के वास्ते खोल दिया है. राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक नाम ऐवान-ए-सदर है. यह भवन राजधानी के अति सुरक्षा वाले रेड जोन के कांस्टिट्यूशन एवेन्यू में मारगल्ला हिल्स पर बना हुआ है.
राष्ट्रपति भवन आधुनिक पिरामिड वास्तुकला की शानदार शैली को प्रदर्शित करता है, इसके एक ओर प्रधानमंत्री आवास और दूसरी ओर संसद भवन स्थित है. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ताहिर खुशनूद ने बयान दिया कि पहचान पत्र दिखाकर आम लोगों को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक राष्ट्रपति भवन में प्रवेश की इजाजत है.
इस नीति के अंतर्गत लाहौर, कराची और पेशावर में गवर्नर हाउस को पहले ही आम लोगों के लिये खोल दिया था, सितंबर में लाहौर में गवर्नर हाउस खुलने के पहले ही दिन 4 हजारों लोग इसे देखने आए थे. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में इमरान खान ने जनता से वादा किया था कि वे प्रधानमंत्री बनने के बाद राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिए खोल देंगे, अब इमरान ने अपने वादे को पूरा करते हुए राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिए खोल दिया है.