राजस्थान चुनाव परिणाम (rajasthan elections result) के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (13 दिसंबर) राज्य के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया है. राहुल आज इन सभी नेताओं के साथ बैठक कर रहेे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकता है. कांग्रेस के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल और प्रियंका वाड्रा भी बैठक में मौजूद हैं.
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से बैठक के पहले ऐसी भी चर्चा है कि राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं सीपी जोशी को भी डिप्टी सीएम पद देने पर विचार हो सकता है. इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत भी हिस्सा ले रहे हैं.
सचिन पायलट के समर्थक दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एकत्र हो गए हैं और उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.
पटेल से मिले गहलोत
वहीं राहुल गांधी से मुलाकात के पहले अशोक गहलोत ने अहमद पटेल से मुलाकात की है. अशोक गहलोत ने दिल्ली पहुंचकर कहा ‘राजस्थान के मुख्यमंत्री पर पर्यवेक्षकों ने काफी शांतिपूर्वक तरीके से सभी लोगों की राय ली है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अब निर्णय लेना है. पर्यवेक्षक दिल्ली पहुंच गए हैं. बैठक में इस पर चर्चा होगी और फैसला लिया जाएगा.’