दिल्ली एनसीआर

देवर की इस हरकत परेशान भाभी ने 14वें फ्लोर से लगा दी छलांग

पति-पत्नी व घर-परिवार में सदस्यों के बीच आपस में अनबन सामान्य बात है, लेकिन कभी कभार यह भयानक हादसे और घटना में तब्दील हो जाती है। दिल्ली से बेहद करीब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुए अजब मामले में एक महिला ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि पति और देवर को उसकी बनाई हुई सब्जी पसंद नहीं आई। इतना ही नहीं, पति व देवर अपने लिए बाहर से अंडा खरीदकर लाए और फिर खाने लगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ईकोविलेज सोसायटी का है

 

14वीं मंजिल से महिला कूदी, मौत

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ईकोविलेज सोसायटी में रहने वाली महिला ने 14वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बताया गया है कि घर में अलग-अलग खाद्य सामग्री बनाने को लेकर विवाद होने के बाद महिला ने 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी।

पुलिस ने मामले में किसी भी तरह की शिकायत मिलने से इनकार किया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि ईकोविलेज सोसायटी में महिला की 14 वीं मंजिल से गिरकर मौत की सूचना पर जांच की गई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मृतका की पहचान 21 वर्षीय आरती के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि आरती ने घर में खाने में सब्जी बनाई थी, लेकिन महिला के पति व देवर अंडे लाकर खाना बनाने लगे। इस बात पर आरती और उनकी कहासुनी हुई। इससे क्षुब्ध होकर आरती ने 14 वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना आरती के मायके वालों को दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button