Main Slideविदेश
इथियोपिया: मोयले शहर के पास भड़की जातीय हिंसा
दक्षिणी इथियोपिया में जातीय समूहों के बीच झड़पों में दो दिनों में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं. सरकार से मान्यता प्राप्त फना रेडियो ने शुक्रवार को एक खबर में यह जानकारी दी. केन्या के साथ लगी सीमा पर बसे शहर मोयले के समीप हिंसा भड़की. इस क्षेत्र पर देश में सबसे बड़ा जातीय समूह ओरोमो और सोमाली जातीय समूह दोनों अपना दावा जताते हैं.
फना ने ओरोमिया क्षेत्रीय संचार कार्यालय के हवाले से बताया कि हिंसा में 61 लोग घायल भी हो गए. क्षेत्र में हिंसा के कारण कई लोग विस्थापित हो गए. यहां पर आए दिन अंतर साम्प्रदायिक हिंसा की खबरें आती हैं. गत वर्ष दोनों जातीय समूहों के बीच झड़पों के कारण 10 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा था.