विदेश

युगांडा बस दुर्घटना में 19 NGO कार्यकर्ताओं की मौत

पूर्वी युगांडा में हुए बस हादसे में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के कम से कम 19 कर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.  पुलिस ने बताया कि बस के अनियंत्रित होकर एक ऊंची चट्टान से लुढ़क जाने के कारण यह हादसा हुआ.

क्षेत्रीय पुलिस के प्रवक्ता रोगर्स तैतिका ने मंगलवार को बताया कि बस चट्टान से लुढ़कती हुई दर्रे में जा गिरी और इसमें 19 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि यह बस अमेरिका के एक एनजीओ के स्टाफ को उनकी वार्षिक पार्टी के लिए कापचोरवा ले जा रही थी. कंपाला से 300 किलोमीटर पूर्व में स्थित सिपी के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तैतिका ने कहा, “हम हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं.” 

मृतकों की पहचान किरयनडोंगो और मासिंदी जिलों (दक्षिणी युगांडा) में काम करने वाले एनजीओ के कमिर्यों के रूप में हुई है. संगठन और मृतकों के बारे में अन्य विवरण तत्काल नहीं मिल सका. सड़क सुरक्षा के मामले में युगांडा का रिकॉर्ड बेहद खराब है. वाहनों एवं सड़कों की खराब स्थिति के साथ ही खतरनाक ड्राइविंग भी हादसों के लिए जिम्मेदार है.

Related Articles

Back to top button