मध्य प्रदेश

पचमढ़ी में पारा 2 डिग्री और खजुराहो में 3 डिग्री पर लुढ़का

उत्तर भारत की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं से राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अनेक जिले ठिठुर रहे हैं। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से. दर्ज हुआ। खजुराहो में 3, दतिया में 4, ग्वालियर में 4.4, बैतूल में 4.5, गुना व उज्जैन में 5 और शाजापुर में 5.5 डिग्री से. न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मालवा-निमाड़ अंचल में पारे का लुढ़कना जारी है। खरगोन में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रहा। शाजापुर में दो दिन स्थिर रहने के बाद पारा 5.5 डिग्री रहा। इधर, शाजापुर और आगर में जिले में कई स्थानों पर फसलों पर ओस की बूंदें जम गईं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगर तापमान का गिरना लगातार ऐसा ही जारी रहा तो इसका असर फसलों पर पड़ सकता है।

इधर, आलू की फसल को नुकसान : मूलीखेड़ा के कि सान अर्जुन पाटीदार ने बताया कि मंगलवार शाम तक आलू फसल बेहतर स्थिति में थी लेकि न जब बुधवार सुबह देखा तो पौधे हलके से झुलसे हुए दिखाई दिए।

उज्जैन – 5.0

झाबुआ – 6.0

देवास – 6.0

तलाम – 7.0

नीमच – 7.0

इंदौर – 8.0

बुरहानपुर – 8.0

धार – 8.7

खंडवा – 9.4

बड़वानी – 11

 

Related Articles

Back to top button