बड़ी खबर
Zero की फैन हुईं नोबेल प्राइज विनर मलाला,
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में उनके अभिनय की प्रशंसा की है. फिल्म में शाहरुख एक बौने बऊआ के किरदार में हैं. आनंद एल. राय निर्देशित फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं.
मलाना ने शुक्रवार को फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा कर कहा कि हैलो शाहरुख खान, आपकी फिल्म देखने का अनुभव अच्छा रहा. यह बहुत मनोरंजक था और मेरे पूरे परिवार ने इसे पसंद किया.
मलाला जो पहले भी शाहरुख से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं और उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उन्हें व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित कर चुकी हैं, ने एक बार अभिनेता से मिलने का अनुरोध किया है.