बीएसएफ, सेना ने सीमा से बरामद की 15 करोड़ की हेराेइन
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ नशीले पदार्थ भी भेजने की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम बनाते हुए सतर्क सीमा प्रहरियों व सेना के जवानों ने शुक्रवार को सीमा को खंगाल कर वहां छिपाई गई पंद्रह करोड़ रूपये की हेरोइन बरामद कर ली।
सीमा सुरक्षा बल की जी ब्रांच व सेना की इंटेजीलेंस को पुख्ता जानकारी मिली थी, कि पाकिस्तान की ओर से हेरोईन की एक खेप को इस ओर भेजने की कोशिश हुई है। इस सेना व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने अखूनर में आईबी पर फैंसिंग के पार छिपाई गई तीन किलोग्राम हेराईन को तलाश लिया। नशे की इस खेप को इस ओर पहुंचाने के लिए करीब अढ़ाई सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में एक एक किलो के तीन प्लास्टिक पैकेटों में छिपा कर रखा गया था।
इसी बीच इस बड़ी कामयाब के बाद सीमा सुरक्षा बल व सेना सीमा पर अन्य इलाकों की भी गहन तलाशी ले रहे हैं। इसके साथ यह पता करने की भी कोशिश की जा रही है कि सीमा पार से इस नशे की खेप को भारतीय क्षेत्र में किस तक पहुंचाने की योजना थी। यह मामला समय आने पर पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ भी उठाया जाएगा।