मध्य प्रदेश
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग से लाखों का नुकसान,
बीती रात शहर के गायत्री मंदिर रोड पर मौजूद धनीराम सगर कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग के कारणों का तो पता नहीं चला, लेकिन इसकी वजह से एक साड़ी का शोरूम जलकर खाक हो गया। वहीं इस शोरूम से लगी मोबाइल शॉप और एक डेंटिस्ट के क्लीनिक के आग की चपेट में आने से काफी नुकसान हुआ।
जानकारी के मुताबिक रात दो बजे साड़ी के शोरूम में हुए धमाके के बाद आग भभक उठी। धमाके की आवाज सुनकर पास में ही रहने वाले स्थानीय पार्षद राजेश अजमेरा अपने घर से बाहर निकले और नगर पालिका को इसकी सूचना दी। आग की वजह से धनीराम सगर कॉम्प्लेक्स की कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं आग की वजह से पास की एक बस्ती में रहने वाली महिला टीचर की एक्टिवा भी जलकर खाक हो गई।