ट्रेंडिग

दिमाग का दही कर देगी GOOGLE से जुड़ी ये बातें, बकरियों को मिलता है इतना सम्मान

यदि हमें किसी चीज़ की जानकारी चाहिए होती हैं तो हम सबसे पहले गूगल की ओर रूख करते हैं. गूगल हमें आसानी से हमारे सवालों के जवाब दे देता है. गूगल पल-पल पर हमें साथ देता है, लेकिन सवाल यह भी है कि हम कितना गूगल को जानते है. तो आइए जानते है आज गूगल से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी.

गूगल से जुड़े रोचक और ख़ास बातें…

– क्या आपको यह पता है कि गूगल का पुराना नाम Backrub था. इसे पहले Backrub नाम से जाना जाता था, लेकिन फिर इसे Google कर दिया गया.

– गूगल द्वारा कई बकरियों का इस्तेमाल भी किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गूगल में करीब 200 बकरियां काम करती है. गूगल के लॉन में घास मशीन से नहीं काटी जाती हैं और इसके लिए बकरियों को चरने के लिए छोड़ दिया जाता है.

– आज दुनिया के दिग्गज कंपनी बन चुकी गूगल कभी महज एक मिलियन डॉलर में बिकने के लिए तैयार खड़ी थी. बता दें कि याहू गूगल को खरीदने जा रहा था. कहा जाता है कि गूगल को बनाने वाले डेवलपर्स इसे एक मिलियन डॉलर में बेचना चाहते थे. लेकिन यह समझौता अधूरा ही रह गया.

– आज के समय में गूगल दुनिया की सबस बड़ी कंपनी है और इसकी ब्रांड वैल्यू इस समय 500 मिलियन डॉलर हैं

Related Articles

Back to top button