Main Slideट्रेंडिगदिल्ली एनसीआर
बुलंदशहर हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल हुआ गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
बुलंदशहर हिंसा प्रकरण का आरोपी और भाजयुमो नगर अध्यक्ष शिखर अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिखर को पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार किया है।
शिखर भाजपा युवा मोर्चा का स्याना नगर अध्यक्ष है और स्याना-चिंगरावठी बवाल में नामजद आरोपी है। शिखर को पुलिस ने देर रात हापुड़ से गिरफ्तार है। इस वक्त एसआईटी शिखर से पूछताछ कर रही है।शिखर को आज कोर्ट में पेश किया जाना है। बता दें कि 3 दिसंबर को स्याना के चिंगरावठी में गौकशी की अफवाह के बाद हिंसा हुई थी जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध और स्थानीय युवक सुमित की मौत हो गई थी।