अभिनेता मनीश पाल ने जानी बार्डर के जवानों की कठिन दिनचर्या
जम्मू के दौरे पर आए फिल्म अभिनेता एवं होस्ट मनीश पाल भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंचे। आरएसपुरा की ऑक्ट्राय पोस्ट पर मनीश पाल ने जवानों के साथ समय बिताया और सीमाओं की सुरक्षा कर रहे इन जवानों की रोजमर्रा की दिनचर्या को भी जाना।
मनीश पाल ने शनिवार को बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय में भी जवानों के साथ मस्ती की थी और उनके साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लिया। वहीं, ऑक्ट्राय पोस्ट पर पहुंचने के बाद जवानों के बीच पहुंच मनीश काफी खुश दिखे।
उनका कहना था कि वे पहली बार किसी सीमा पर आए हैं और वे यहां पर पहुंच कर काफी उत्साहित हैं। इस मौके पर ऑक्ट्राय पोस्ट पर आए लोग व बीएसएफ जवानों के परिजन भी अपने चहेते अभिनेता को देख काफी प्रसन्न दिखे। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी लीं जबकि मनीश पाल ने जवानों के साथ सेल्फी खींची।
उनका कहना था कि यह उनके जिंदगी के सबसे बेहतरीन पल हैं। वह महसूस कर रहे हैं कि हमारे जवान किन कठिन परिस्थितियों में हमारे देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को लोहड़ी की मुबारकबाद भी दी। इस मौके पर बीएसएफ के आला अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।